रायगढ़, 31 दिसंबर । छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में 3 जनवरी से 15-18 आयु वर्ग के बच्चों को कोवैक्सीन का पहला डोज लगना शुरू हो जाएगा।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में कोवैक्सीन की 25,000 डोज स्टाक में है, जिसमें 18 साल से अधिक उम्र के लोगों काे दूसरा डोज और 15-18 आयु वर्ग के बच्चों को पहला डोज लगाना है। बच्चों को 3 जनवरी से ऑन द स्पॉट ही टीके लगेंगे। राज्य सरकार से अभी कोवैक्सीन की और डोज मिलना बाकी है। जिले में 93,351 बच्चों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। विभाग 80-90 जगहों पर बच्चों को टीका लगाने की योजना बना रहा है।
टीके जिले के 9 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी), 53 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) और 3 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (अर्बन सीएससी) में लगेंगें। पीएचसी में 2 वैक्सीनेटर 160 डोज और सीएचसी में 3 वैक्सीनेटर करीब 200 डोज लगाए जाएंगे।