क्या आप लोगों ने कभी सुना कि बैटरी एक बार फुल चार्ज होने के बाद सालों-साल चल सकती है? नहीं न लेकिन कुछ समय पहले चीनी कंपनी Betavolt ने एक ऐसी कमाल की बैटरी को तैयार कर लिया है जो कुछ दिनों या महीनों तक नहीं बल्कि पूरे 50 सालों तक बिना रुके-बिना थके चलती रहेगी. आपको लग रहा होगा कि अगर बैटरी 50 सालों तक चलती रहेगी तो बैटरी का साइज काफी बड़ा होगा तो बता दें कि ऐसा नहीं है.चीनी कंपनी Betavolt द्वारा तैयार की गई इस बैटरी की सबसे खास बात यही है कि इस बैटरी का साइज या कह लीजिए आकार एक सिक्के के बराबर है.
ये बैटरी फिलहाल पायलट टेस्टिंग फेज में है, लेकिन कंपनी का कहना है कि ये बैटरी बड़ा बदलाव ला सकती है. आइए आपको इस बैटरी की खासियतों के बारे में जानकारी देते हैं.बैटरी की खासियतें
चीनी कंपनी द्वारा डेवलप की गई इस बैटरी को न ही चार्ज की जरूरत होगी और न ही मेंटेनेंस की, यह बैटरीपरमाणु ऊर्जा से चलती है. बता दें कि इस बैटरी का यूज ड्रोन और फोन समेत कई इक्विपमेंट्स के लिए किया जा सकेगा.नोट करते जाइए, इस बैटरी की एक नहीं बल्कि कई खूबियां हैं. बैटरी में अक्सर आग लगने की घटनाएं सामने आती रहती हैं, लेकिन कंपनी ने इस बात का दावा किया है कि ये बैटरी न ही दबाव पड़ने पर विस्फोट होगी और न ही इस बैटरी में आग लगेगी. ऐसा इसलिए क्योंकि बैटरी को लाने से पहले अलग-अलग तापमान पर बैटरी की टेस्टिंग की जा चुकी है.बैटरी कैसे करती है काम?
इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के अनुसार, आइसोटोप से निकलने वाली एनर्जी को ये बैटरी इलेक्ट्रिसिटी में बदलने का बढ़िया काम करती है. इस शानदार बैटरी को तैयार करने में लागत अधिक आने की वजह से बैटरी महंगी साबित हो सकती है.कहां-कहां आएगी इस्तेमाल?Betavolt द्वारा तैयार की गई परमाणु ऊर्जा वाली इस बैटरी का इस्तेमाल अलग-अलग सेक्टर्स में क्रांति लाने के लिए किया जा सकता है. इस बैटरी का यूज एआई इक्विपमेंट्स, एयरोस्पेस, हाईटेक सेंसर, मेडिकल इक्विपमेंट, माइक्रोप्रोसेसर, छोटे ड्रोन और माइक्रोरोबोट में किया जा सकता है.