अंबिकापुर। विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा कांग्रेस ने सभी सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है, जिसके बाद दोनों की ही दलों में घमासान मचा हुआ है। टिकट कटने के बाद बस्तर से लेकर सरगुजा तक बगावत के सुर उठने लगे हैं। तो कुछ नेताओं ने तो अपनी पार्टी से इस्तीफा देने की तैयारी कर ली है।
पार्टी छोड़ने का मन बना चुके नेताओं ने एक नाम चिंतामणि महाराज का है, जो भाजपा में शामिल होकर टीएस सिंहदेव के खिलाफ चुनाव लड़ने चाहते हैं। चिंतामणि महाराज के इस फैसले को लेकर अब बड़ा बयान दिया है।
डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि सबको अपना निर्णय लेने का अधिकार है। भाजपा की ओर से चिंतामणि महाराज को टिकट देने के बात पर उन्होंने कहा कि वो उनकी अपनी पार्टी का निर्णय होगा। मेरी बात अब तक चिंतामणि जी से नहीं हुई है। मैं कांग्रेस का जिम्मेदार सदस्य हूं। मैं चिंतामणि जी से जरूर बात करूंगा।