*झारखंड:-* झारखंड के बोकारो जिले के चंदनकियारी स्थित वेदांता इलेक्ट्रो स्टील प्लांट का गेट जाम कर रहे ग्रामीणों-रैयतों और पुलिस के बीच जोरदार टकराव हुआ है. पथराव और लाठी चार्ज में दर्जनों प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाकर्मियों को चोटें आई हैं. चंदनकियारी के बनगड़िया ओपी प्रभारी को भी चोटें आई हैं. पथराव में अंचलाधिकारी की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी. घायलों का इलाज बोकारो जेनरल हॉस्पिटल में चल रहा है। बताया गया कि प्लांट में जिन लोगों की जमीन गयी है, उनके परिवार के लोगों को नौकरी की मांग को लेकर स्थानीय रैयतों व ग्रामीणों ने झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति और युवा संग्राम समिति के बैनर तले सोमवार से अनिश्चितकालीन गेट जाम की घोषणा की थी. प्रदर्शनकारी सोमवार की दोपहर जुलूस की शक्ल में इलेक्ट्रो स्टील पहुंचे और प्लांट के सभी गेट जाम कर धरना पर बैठ गए. इसी दौरान भीड़ में से कुछ लोगों ने पत्थरबाजी कर दी. इसके बाद रैयत और इलेक्ट्रो स्टील प्लांट के सुरक्षा कर्मी आपस में भिड़ गए. सूचना मिलते ही चंदनकियारी प्रखंड के बनगड़िया ओपी प्रभारी और चंदनकियारी सीओ घटनास्थल पर पहुंचे।