मध्यप्रदेश:- पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद से लगातार सुर्खियों में है को चुनौती देते हुए नजर आए थे. उन्होंने बयान दिया था कि अगर उन्हें पार्टी से भी लड़ना पड़े तो वे लड़ने को तैयार हैं. अब कांग्रेस कार्तिकेय के समर्थन में उतरी है. मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने कार्तिकेय के बयान की जमकर तारीफ की, वहीं शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा.
केके मिश्रा ने शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए और कार्तिकेय की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि आप में सच को सच कहने का साहस है, जिसमें इसका अभाव है, मेरी निगाह में उसकी मर्दानगी संदेहास्पद है….!!. केके मिश्रा के इस बयान के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं.
लड़ना पड़ा तो उसके लिए भी कार्तिकेय तैयार है
कार्तिकेय सिंह चौहान विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होने के लिए सीहोर जिले के भैरूंदा पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बयान देते हुए कहा कि, “मैं नेता नही हूं. मेरा राजनीति में आने का कोई मन नहीं है. इसके बाद भी आप लोग मुझे इज्जत सम्मान देते है, कुर्ता पहनकर जरूर आपके बीच इसलिए आया हूं. वोट मांगने मैं आया था, लेकिन पिताजी मुख्यमंत्री नहीं रहे और ऐसे में मैं आपके बीच नहीं आऊं तो मैं रात को चैन की नींद नहीं सो सकूंगा. आपसे उस समय जो वादा किया था उसे निभाने में आया हूं, और उसे निभाने के लिए किसी भी हद तक भी जा सकता हूं. पहले तो लड़ने की आवश्यकता नहीं, क्योंकि अपनी सरकार है. लेकिन लड़ना पड़ा तो उसके लिए भी कार्तिकेय तैयार है.