रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज यानि रविवार को गुजरात पहुंच रहे हैं। वहां वो भावनगर जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार के लिए जाएंगे, और चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। सीएम बघेल आज सुबह 11 बजे भावनगर पहुंचेंगे और वहाँ पालीताना विधानसभा, और महुआ व तालाजा विधानसभा में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद रायपुर लौटेंगे।