भोपाल: शिवराज सिंह चौहान के बाद अब प्रदेश की लाडली बहनों को सीएम डॉ मोहन यादव सरकार बड़ी सौगात देने की तैयारी में हैं। डॉ मोहन यादव आज 10 जनवरी को लाड़ली बहनों के खातों में पैसे ट्रांसफर करने वाले हैं। इस संबंध में प्रशासन की ओर से जिला कार्यक्रम अधिकारियों को 8 जनवरी तक पात्र और अपात्र हितग्राहियों की सूची अपलोड करने के निर्देश दिए गए थे। बता दें कि सीएम मोहन यादव पहले ही इस बात का ऐलान कर चुके हैं कि लाडली बहना योजना बंद नहीं की जाएगी।
महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत पात्र महिला हितग्राहियों को जनवरी 2024 की मासिक आर्थिक सहायता राशि का ट्रांसफर 10 जनवरी 2024 यानि आज बुधवार को किया जाना है। भुगतान से संबंधित निर्देश संचालनालय द्वारा पहले ही दिए जा चुके हैं। शासन ने भुगतान की अंतिम तारीख से पहले ही सभी तैयारी करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं।
आज से महिला सशक्तिकरण सप्ताह
लाड़ली बहना योजना की क़िस्त के साथ ही ,आज से समूचे प्रदेश में महिला सशक्तिकरण सप्ताह की भी शुरुआत होगी। इस दौरान 10 से 15 जनवरी तक प्रदेशभर में महिलाओं पर आधारित कई कार्यक्रम आयोजित होंगे। मोहन सरकार लाडली बहना योजना की किश्त के ट्रांसफर के साथ ही कार्यक्रम की शुरुआत करेगी। हफ्तेभर के अंदर लाडली लक्ष्मी फ्रेंडली ग्राम पंचायतों का भी सम्मान किया जाएगा। इसके अलावा प्रतियोगी परीक्षाओं में चनायित बालिकाओं और शौर्य दल की सदस्यों का भी सम्मान किया जाएगा।