नई दिल्ली : दिल्ली सरकार और केंद्रीय जाँच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय के बीच एक बार फिर से तनातनी बढ़ सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि ईडी ने कुछ दिन पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को राज्य में सामने आएं कथित आबकारी घोटाला मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा था लेकिन सीएम केजरीवाल विपश्यना के लिए रवाना हो गए है। दलील दी जा रही है कि उनका यह कार्यक्रम काफी पहले बन चुका था लिहाजा वह पूछताछ के लिए तय तारीख पर उपलब्ध नहीं हो पाएंगे।
बता दें कि ईडी की तरफ से केजरीवाल को भेजा गया यह दूसरा नोटिस था। इससे पहले भेजे गए समन को उन्होंने गैर कानूनी करार देते हुए पूछताछ के लिए पेश होने से इंकार कर दिया था तो वही दुसरे नोटिस में भी उनका रवैय्या सकारात्मक नहीं है।
दिल्ली राज्य के इस कथित शराब घोटाले के आरोप में दिल्ली के पूर्व शिक्षा मनीष सिसोदिया फिलहाल जेल में है। वही उनके एक अन्य राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी हवाला काण्ड के आरोपों में सलाखों के पीछे है। ऐसे में अब सीएम तक जांच की आंच पहुंचने से केजरीवाल सरकार पर सवाल उठ रहे है। आम आदमी पार्टी इस मामले को लेकर लगातार भाजपा और केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी एक खिलाफ हमलावर है।