रायपुर। छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय की सरकार किसानों के हित के लिए दिन ब दिन काम कर रही है। पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के अवसर पर 25 दिसंबर को 2 साल का बकाया बोनस किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर किया गया। इस दिन रायपुर के बेन्द्री गांव में भव्य समारोह भी हुआ। जहां मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि, छत्तीसगढ़ के किसानों से हमने वादा किया था जो पूरा हुआ। हमने छत्तीसगढ़ के 12 लाख से ज्यादा किसानों को 37 सौ 16 करोड़ रुपए हमने ट्रांसफर किया है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किसानों को दो साल के धान खरीदी की बोनस राशि प्रदान करने के फलस्वरूप राज्य के किसानों के परिवारों में प्रसन्नता व्याप्त है और किसान इस बोनस राशि का उपयोग नए घर बनाने,परिवार के सदस्यों के लिए कपड़े एवं अन्य जरूरी सामान खरीदने के साथ ही बच्चों की पढ़ाई में कर रहे हैं। बोनस राशि पाकर किसान प्रफुल्लित होकर छत्तीसगढ़ सरकार के निर्णय के प्रति कृतज्ञता प्रकट कर रहे हैं।
बेमेतरा जिले के किसान सुरेश वर्मा को सुशासन दिवस पर जब बोनस राशि मिली तो वे प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि अब उनके कई सपने पूरे हो जाएंगे। बेमेतरा जिले के किसान देवराम साहू ने बताया कि उन्हें इस बात की खुशी है कि आज बकाया दो साल का बोनस राज्य सरकार दे रही है। वे इस राशि को कृषि कार्य के लिए खर्च करेंगे। इसी के साथ ही अपना वादा पूरा करने के लिए राज्य सरकार और प्रधानमन्त्री का धन्यवाद ज्ञापित करते हैं।
इसी तरह कवर्धा जिले के किसान बहल और तिहारी पटेल का कहना है कि उचित समय पर राशि मिल गया। जिसका उपयोग अब अपने बच्चों को पढ़ाने, खाद बीज लेने, शादी सहित परिवार के बीमार लोगों का ईलाज कराने में लगा रहे हैं। इसके लिए किसानों ने सरकार का धन्यवाद भी दिया। निश्चित रूप से ही सरकार के वादा पूरा कर अपने राज्य की जनता के चेहरे पर खुशी प्रदान करना बहुत बड़ी बात है। जो कि मोदी की गारंटी के तहत छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय की सरकार कर रही है। इस स्थिति में वह दिन दूर नहीं जब छत्तीसगढ़ खेती-किसानी के मामले में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल दिखाई देगा।