
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन का आभार सम्मेलन 29 को रायपुर में…..
प्रांतीय उपाध्यक्ष तथा सरगुजा संभाग प्रभारी हरेन्द्र सिंह ने कार्यक्रम को सफल बनाने दिए निर्देश
सूरजपुर/छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा 9 मार्च को छत्तीसगढ़ विधानसभा में पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा की गई है। इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए टीचर्स एनओपीआरयूएफ के प्रमुख घटक के रूप में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन द्वारा एसोसिएशन संघर्ष किया जा रहा था। पुरानी पेंशन के लिए को प्रांतीय सम्मेलन आयोजित कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त करते हुए सम्मेलन 29 को समर्पण भाव से संघर्ष में योगदान करने वाले साथियों का भी रायपुर में सम्मान किया जाएगा सम्मेलन में प्रथम नियुक्ति की सेवा अवधि को पेंशन निर्धारण के लिए मान्य करने का आग्रह किया जाएगा। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ,उपाध्यक्ष हरेन्द्र सिंह ,अजय सिंह ,रंजय सिंह,मुकेश मुदलियार
जिलाध्यक्ष,भूपेश सिंह , सूरविंद गुर्जर ,सत्यपाल सिंह ,उत्तम चंद गुर्जर, राजेंद्र नायक, मोती लाल राजवाड़े, प्रदीप जयसवाल ,विजेंद्र साहू, प्रदीप दास ,अनुज राजवाड़े, प्रेम कुशवाहा, ,चंद्र विजय सिंह ,मिथिलेश पाठक, सुशीला कुजूर,मयाती कच्छप,फूल वती सारथी,उमेश गुर्जर, दीपक झा, चंद्रहास खूंटे, नंद किशोर साहू, गौरी शंकर , रामचंद सोनी ,विजय कुमार पाठक, घनश्याम सिंह, रविंद्र सिंह, रहमान खान, विजय नारायण त्रिपाठी ,विनोद प्रजापति, विश्वनाथ राम ,रामराज यादव, अनिल चक्रधारी, तेज दास, संजय चतुर्वेदी ,राकेश लकड़ा शिवम पैकरा, राजकुमार , भागवत सिंह, दिनेश सिंह, धनेश्वर सिंह, तोषित कुशवाहा ,कुंदन मिश्रा ,मनोज कुमार झा ,श्री राम किशुन सिंह ,रामविलास साहू, सुदर्शन सोरी ,इंद्र बली कुशवाहा, राजीव सिंह ,बलराम पैकरा ,राम कुशल तिवारी ,अरविंद सिंह, टेकराम राजवाड़े ,रोशन लाल गुर्जर ,अरविंद तिवारी ,सुधीर शर्मा ,नवल किशोर सिंह, राजकुमार यादव ,सरफराज मोहम्मद ,घनश्याम अग्रवाल ,लव कुमार, संतोष कुमार मरकाम, अमर सिंह श्याम ,नरेश गुप्ता, फूल चंद ,पैकरा विजेंद्र सिंह दयानंद राजवाड़े, जसवंत श्रीवास्तव, पवन जायसवाल, अखिलेश वर्मा, रामसनेही साहू, ,प्रदीप गुर्जर ,रामसागर जायसवाल ,राम सिंह, जितेंद्र सिंगरौल,बाल साय चक्रधारी, कामता प्रसाद प्रजापति, ब्लॉक अध्यक्ष गण पीताम्बर मराबी (रामानुजनगर),रामबरन सिंह (प्रेमनगर),चन्द्रदेव( सूरजपुर),नागेन्द्र सिंह (प्रतापपुर), विनोद केराम (ओड़गी) जितेंद्र सिंह (भैयाथान )
सहित पदाधिकारियों ने सभी सदस्यों को अधिक से अधिक संख्या में सम्मेलन में शामिल होने की अपील की है इस संदर्भ में प्रांतीय उपाध्यक्ष तथा संभाग प्रभारी हरेन्द्र सिंह द्वारा सूरजपुर टीचर्स एसोसिएशन की बैठक लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने के निर्देश दिए हैं।
इसके साथ ही सम्मेलन को यादगार बनाने के लिए टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है। सूरजपुर जिलाध्यक्ष भूपेश सिंह ने बताया है कि छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन द्वारा लगातार पुरानी पेंशन बहाली के लिए एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पूरी निष्ठा के साथ अपना योगदान दिया है जिसके फलस्वरूप हम सबने बुढ़ापे की लाठी पुराने पेंशन को प्राप्त किया है, जिला मीडिया प्रभारी मिथिलेश पाठक ने बताया है कि प्रांतीय सम्मेलन में पुरानी पेंशन के लिए प्रथम नियुक्ति की सेवा को मान्य करने, पदोन्नति की बाधा दूर करने, क्रमोन्नति वेतनमान प्रदान करने, प्राचार्य पदोन्नति में भी वन टाइम रिलेक्सेशन देने, सहायक शिक्षक, शिक्षक, व्याख्याता की वेतन विसंगति (वेतन निर्धारण 2013) को दूर करने का पक्ष रखा जाएगा।