भू माफियाओं ने लाडली बहनों, को ला दिया सड़को पर, प्रशासन मौन
रीवा नगर निगम के वॉर्ड 04 चोरहटा में बिला बांग स्कूल संचालक द्वारा अपने गुर्गों को साथ लेकर जबरन शासकीय जमीन से 20 सालो से रह रहे कुशवाहा परिवार का घर जबरन खाली कराया जा रहा है। यह घटना शासन की लाडली बहना योजना, और लाडली आवास योजना की पोल खोल रही है। वीडियो के माध्यम से अनुमान लगाया जा सकता है, की लाड़ली बहनों को भू माफिया कितना लाड़ली मान रहे है। अब बड़ा सवाल यह है की शासकीय जमीन से स्कूल संचालक को घर हटवाने की परमिशन किसने दी होगी।