रायपुर:- मुख्यमंत्री विष्णु देव आज रात 9 बजे दिल्ली दौरे के लिए रवाना होंगे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री सोमवार को कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे. जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री की केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात होगी.
सीएम का आज दिल्ली दौरा: दौरे को लेकर सूत्रों से मिल नहीं जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान से सीएम विष्णु देव साय मुलाकात करेंगे, इसके अलावा कई अन्य केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात करेंगे.
अमित शाह से हो सकती है मुलाकात: मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे को लेकर मिल रही जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात कर सकते हैं. हाल के दिनों में छत्तीसगढ़ में चलाए जा रहे हैं नक्सल ऑपरेशन को लेकर जिस तरीके से केंद्र सरकार का लगातार बयान आया है .और केंद्र सरकार अपना समर्थन और सहयोग राज्य सरकार को दे रही है उसको लेकर के भी केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात संभव है.
एंटी नक्सल ऑपरेशन की तारीफ: पिछले एक हफ्ते में नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए अभियान में छत्तीसगढ़ सरकार को बहुत बड़ी सफलता मिली है. बस्तर डिवीजन का एक पूरी पंचायत नक्सल मुक्त हुई है जो सरकार की बड़ी उपलब्धि में शामिल है. एक हफ्ते के भीतर 50 से ज्यादा नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है जो केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा नक्सल अभियान के खिलाफ चलाए जा रहे कार्यक्रम की बड़ी उपलब्धि है. इन तमाम बातों को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर इसकी रिपोर्ट उन्हें दे सकते हैं.
मंत्रिमंडल विस्तार की कवायद तेज: मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे को लेकर के एक बार फिर मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा भी तेज हो गई है. इस दौर से पहले जब मुख्यमंत्री दिल्ली गए थे तो इस बात की चर्चा तेज हो गई थी की मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर केंद्र की अनुमति मिल गई है, हालांकि वहां से आने के बाद बदलाव जरूर हुए हैं. बोर्ड और निगम में अध्यक्षों की बहाली हो गई है, अब मंत्रिमंडल विस्तार की बातें और तेज हो चली हैं माना जा रहा है कि इस बार दिल्ली के दौरे से मंत्रिमंडल विस्तार की भी होने वाली चर्चा खत्म हो जाएगी और मंत्रिमंडल विस्तार पर मुहर लग जाएगी.