कोरबा, 26 जनवरी । आज 73 वॉ गणतंत्र दिवस के अवसर पर एल्युमिनियम एंप्लाइज यूनियन (एटक) बालकों में प्रदेश महासचिव कामरेड हरिनाथ सिंह ध्वजातोरण कर सभी साथियों देशवासियों को शुभकामना दी, इस अवसर पर प्रदेश (एटक) के महासचिव कॉमरेड हरिनाथ सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि कोरोनावायरस के साथ हमें श्रमिक हितों को ध्यान में रखते हुए संविधान की रक्षा के लिए भी सजग रहना है, 1950 मे हमारे देश का संविधान लागू किया गया था इस संविधान के कारण ही भारत की जनता को नागरिकता का अधिकार, बोलने का आधिकार , अपने अधिकारो के लिए लड़ने का अधिकार, अपने उपर हो रहे हमलो व शोषण के खिलाफ आवाज उठाने का अधिकार मिला है।
राजनैतिक पार्टियां सविधान को खत्म करने के लिये हर हथकंडा अपना रही है सरकारी संस्थानो का निजीकरण किया जा रहा है रोजगार खत्म किये जा रहे है बेरोजगारी दर बढ़ते जा रही है
महंगाई आसमान छू रही है इसके साथ ही श्रमिको के पक्ष मे बने श्रम कानूनो को सिरिल किया जा रहा है।केंद्र सरकार के द्वारा किये जा रहे हमलो को सभी यूनियनो, रजनीतिक पार्टीयो को मिलकर मुहतोड़ जवाब देने की जरुरत है जैसे किसानो ने दिया है।
गणतंत्र दिवस के इस अवसर पर अध्यक्ष कामरेड एस के सिंह, महासचिव सुनील सिंह , पी के वर्मा, धर्मेंद्र तिवारी, अनूप सिंह, ताराचंद कश्यप, रामायण यादव ,संतोष सिंह, प्रकाश दास महंत, लालमन सिंह, संतोषी बरेड,संतोष गुप्ता,शोएब खान,सुग्रीव यति, शिव रतन सिंह , वकील राम,अविनाश सिंह सहित समित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।