संवाददाता –सूरज साहू
मुंगेली –जिले में अपराधों की रोकथाम एवं कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्येश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री गिरिजा शंकर जायसवाल के निर्देशानुसार दिनांक 14.02.2024 की रात्रि जिले के समस्त थाना/चौकी क्षेत्रांतर्गत कॉम्बिंग गश्त की गई है। कॉम्बिंग गश्त के दौरान थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा अपने हमराह पुलिस बल के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में पैदल गश्त किया गया एवं संदिग्ध व्यक्ति, एवं संदिग्ध वस्तुओं की जांच के लिए हॉटल, ढाबा आदि की चेकिंग करते हुए 300 से अधिक वाहनों की सघन चेकिंग कर रजिस्टर में इंद्राज किया गया तथा निगरानीशुदा बदमाश, फरार वारंटी, आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की खोजखबर ली गई। कॉंबिंग गश्त के दौरान सभी राजपत्रित अधिकारी अपने-अपने थाना क्षेत्र में उपस्थित रहे।