नई दिल्ली. अपनी कॉमेडी से लोगों को गुदगुदाने वाले कॉमेडी किंग राजपाल यादव इन दिनों मुसीबतों से घिरे हुए हैं. राजपाल यादव खुद बताते हैं कि संघर्ष उनके जीवन का हिस्सा है. हाल ही में बैंक लोन न चुका पाने के एक मामले में उनकी यूपी स्थित पिता की प्रॉपर्टी बैंक ने कुर्क कर ली है.दरअसल, राजपाल यादव ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया मुंबई से लोन लेने के लिए अपने पिता नौरंग यादव के नाम से जमीन और भवन के दस्तावेज को गारंटी के तौर पर बैंक में जमा कराया था. जिसके बाद अब लोन राशि नहीं चुका पाने से बैंक ने यह एक्शन लिया है.
आइए डिटेल में जानते हैं क्या है मामला.3 करोड़ रुपये का था लोनराजपाल यादव ने मुंबई में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से 3 करोड़ रुपये का लोन लिया था. सिक्योरिटी के तौर पर उन्होंने पिता नौरंग यादव के नाम पर पंजीकृत जमीन और घर के कागजात जमा किए थे. लोन न चुका पाने पर ये धनराशि बढ़कर 11 करोड़ रुपये हो गई है. इस मामले पर कार्रवाई करते हुए प्रॉपर्टी को जब्त करने के लिए 8 अगस्त के दिन सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स मुंबई शाखा की टीम शाहजहांपुर पहुंची थी
.इसके बाद अधिकारियों ने कॉमेडियन राजपाल यादव की प्रॉपर्टी को सील कर दिया. उनकी प्रॉपर्टी पर बैंक वालों ने ताला लगा दिया है और एक पोस्टर भी लटका दिया जिसपर लिखा है कि ये संपत्ति अब से सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की है, इसे न तो खरीदा जा सकता है न ही बेचा. प्रॉपर्टी कुर्क करने के बाद बैंक वाले वापस लौट गए.फिल्म फ्लाॅप होने से हुआ नुकसानआपको बता दें कि राजपाल यादव साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म “अता पता लापता” में नजर आए थे. इस फिल्म को उनकी पत्नी राधा यादव ने डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया था. फिल्म के लिए राजपाल ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से लोन लिया था.
फिल्म रिलीज से पहले बिजनेसमैन एम.जी.अग्रवाल ने राजपाल पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया था, जिसके चलते दिल्ली हाई कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी थी. कई विवादों के बाद ये फिल्म 2 नवंबर 2012 को रिलीज हो सकी थी. करोड़ों में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई और महज 38 लाख रुपये का ही कलेक्शन कर पाई थी.टॉप वीडियो