जम्मू एवं कश्मीर। कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के कमांडिंग कर्नल और एक मेजर शहीद हो गए। अधिकारी 19 आरआर की कमान संभाल रहे थे। मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी की भी जान चली गई। विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर इलाके में आतंकवादियों की तलाश के लिए निकले सेना के अधिकारी सामने से जवानों का नेतृत्व कर रहे थे।