नई दिल्लीः महंगाई के इस दौर में आम आदमी कही से भी राहत की उम्मीद कर रहा है। खाने-पीने के चीजों के साथ साथ रसोई गैस की कीमतों ने रसोई का बजट बिगाड़ रखा है। इसी बीच अब खबर आ रही है कि सरकार नए साल में एलपीजी के दामों छूट दे सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सरकार नए साल में एलपीजी सिलेंडरों पर 150 रुपये तक की कमी का ऐलान कर सकती है। हालांकि अभी तक इसका कोई अधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है
राजस्थान सरकार के दांव से बढ़ा दबाव
राजस्थान में अगले साल असेंबली के चुनाव होने वाले हैं। इसे देखते हुए गहलोत सरकार ने बड़ा दांव खेला है। सीएम अशोक गहलोत ने ऐलान किया है कि राजस्थान में 1 अप्रैल 2023 से लोगों को घरेलू गैस सिलेंडर 500 रुपये (LPG Price) में उपलब्ध करवाए जाएंगे। जबकि जयपुर में इस वक्त एलपीजी सिलेंडर की मौजूदा कीमत 1056 रुपये चल रही है। यानी गहलोत सरकार लोगों को अगले साल आधे से भी कम दाम में एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध करवाएगी।