अक्सर यही होता है कि नियमों के मुताबिक़ सभी परीक्षा हॉल में बैठकर ही परीक्षा दिलाते हैं। तीन घंटे या ढाई घंटे की होने वाली परीक्षा में पेपर मिलने के बाद ही प्रश्न पत्र हल किया जाता है लेकिन क्या आपने कभी ऐसा सुना है कि परीक्षा के पहले ही प्रश्न पत्र हल हो जाए। नहीं न, तो आपको बता दें कि ऐसा हुआ है और ये चमत्कार हुआ हैं राजस्थान में जहां मैरिज गार्डन में बैठकर स्टूडेंट्स प्रश्न पत्र हल कर रहे थे।
प्रश्न पत्र हल करने हुए 29 छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि परीक्षा के दो घंटे पहले कुछ छात्र एक जगह इकट्ठे होकर प्रश्न पत्र हल कर रहे थे वहीँ ये भी दावा किया जा रहा है कि प्रश्न पत्र लीक हुआ है। दरअसल पूरा मामला राजस्थान में आरपीएससी की ओर से आयोजित तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा (REET Mains) का है जिसमे नक़ल करने वाले गैंग की सुचना मिली थी। सूचना के आधार पर राजस्थान पुलिस तलाश में जुटी थी उसी दौरान बनाड़ रोड स्थित मरीज पैलेस में दो दर्जन से अधिक छात्र प्रश्न पत्र हल करते नजर आये। जिसमे 19 पुरुष अभ्यर्थी और 10 महिला अभ्यर्थी शामिल थे।
पुलिस सभी छात्रों को हिरासत में लेकर थाना लेकर आयी जहाँ उनसे पूछताछ की जा रही है। गिरोह के सरगना ओसियां तहसील में रायमलवाड़ा गांव निवासी सुरेश जाट को भी हिरासत में लिया गया है। कमरों से लेपटॉप, प्रिंटर, कुछ मोबाइल व सफेद कागज पर लिखे प्रशनों के उत्तर जब्त किए गए हैं। लेपटॉप में प्रश्न पत्र की पीडीएफ मिला है। हालांकि परीक्षा के बाद मूल प्रश्न पत्र से मिलान करने के बाद आरोपियों से जब्त प्रश्न पत्र का मिलान किया गया जिसमे हूबहू सवाल नहीं मिले जिसके आधार पर पुलिस इसे फर्जी प्रश्न पत्र बता रही है।
गिरोह ने बताया इतने लाख रुपए में खरीदा था प्रश्न पत्र
गिरोह के सरगना सुरेश जाट से कड़ी पूछताछ करने से यह सामने आया है कि उसने जालोर जिले के एक युवक से दस लाख रुपए में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र खरीदा था। जिससे प्रश्न पत्र ख़रीदा उसकी तलाश पुलिस कर रही है। सरगना सुरेश जाट ने तीन सौ प्रश्नों का पत्र जोधपुर व आस-पास के अभ्यर्थियों को 5 से दस लाख रुपए में बेचने का सौदा किया था। बहरहाल जिन छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लिया है उन छात्रों में प्रश्न पत्र के लिए कितना पैसा दिया इसकी जांच अभी भी जारी है।