रायपुर:- गुढ़ियारी दही हांडी मैदान में श्री चैंपेश्वर शिव महापुराण कथा का रविवार को समापन हुआ व्यासपीठ से पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा गुड़ियों के हनुमान जी महाराज स्वयं पांच दिवसीय शिव महापुराण की कथा सुन रहे हैं और कथा करा रहे हैं साथ ही व्यास फिर से सभी श्रद्धालु मंत्रिमंडल विधायक और आयोजन समिति को साधुवाद देते हुए कहा कि आप सभी ने अपना अमूल्य समय निकालकर भगवान शिव जो जी को जो समय दिया है शंकर भगवान हमेशा आपके लिए तत्पर खड़े रहेंगे यह निश्चित है आगे पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि विकास उपाध्याय शिव जी का मंदिर है तो बाबा के दर्शन करने गए थे वहां से आते आते हमारा नियम है 7 दिन की कथा में जो लोग वहां ठहरते हैं हम उनसे मिलने जाते हैं 5 दिन की कथा में कल का ही दिन था हम आए और मिले तो मालूम पड़ा कि पूरे रोड पर दिन से रात 11:00 बजे तक सेवादार संस्था मंदिर समिति कोई पूरी पोहा तो कोई खिचड़ी बांट रहा था लोग प्रेम से खा रहे थे आनंद ले रहे थे शायद रायपुर के इतिहास में ऐसा नजारा फिर कभी देखने को ना मिल सकता कथावाचक में पहुंचे नाग देवता कथा स्थल गुढ़ियारी में भारी भीड़ के बीच नाग देवता पहुंचे जिसे देखने के बाद लोगों ने हर हर महादेव के नारे लगाने शुरू कर दिए वही लोग नाग का वीडियो बनाते एवं फोटो खींचते नजर आए लोगों का मानना है कि नाग देवता से शिव महापुराण की कथा सुनने पहुंचे थे दरअसल सोशल मीडिया में इस समय खूब वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है