मऊगंज – शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मऊगंज में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा मऊगंज की समीक्षा बैठक अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सभी आजीवन एवं वार्षिक सदस्य और एजुकेटिव मेंबर उपस्थित रहे। दिल्ली शाखा से जारी प्रमाण पत्र क्रमसः प्रोफेसर महानंद द्विवेदी,जी पी विश्वकर्मा ,हर्षित कोठीवाल एवं प्रतीक सिंह को दिए गए । जिला शाखा से जारी प्रमाण पत्र क्रमशः संतोष कुमार मिश्र, रिटायर्ड प्रोफेसर गया प्रसाद मिश्र,तेज प्रताप शुक्ला ,पंडित सूर्य प्रताप द्विवेदी ,राजेश सिंह (राजू), एड.गुल हमीद खान सहित कई सम्मानित सदस्यों को अनुविभागीय अधिकारी द्वारा दिए गए। करोना अवधि में पीड़ित व्यक्तियों की सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने के कारण भोपाल मुख्यालय द्वारा जारी करोना वैरीयर प्रमाण पत्र एड. प्रदीप सिंह,सूर्यमणि शुक्ल एवं प्रमोद कुमार सिंह को प्रदान किया गया।
चिंतन बैठक में सर्वसम्मति से शाखा के कार्य विस्तार हेतु निर्णय लिया गया कि सदस्यता बढ़ाई जावे, क्षमता अनुसार सहयोग कर कार्यालय संचालित किया जाय,एंबुलेंस का प्रस्ताव तैयार कर माननीय विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा जावे, वैक्सीनेशन हेतु कार्यक्रम किए जाय, प्राथमिक सहायता प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाय देवतादीन पाण्डेय चेयरमैन,जी, पी विश्वकर्मा एजुकेटिव,डी एन सिंह वाइस प्रेसिडेंट,प्रदीप सिंह वाइस चेयरमैन, प्रोफ़ेसर सी पी तिवारी ,प्रोफेसर जी पी मिश्रा, सूर्यमणि शुक्ला एजुकेटिव एवं प्रभारी ने अपने-अपने विचार प्रकट किए।अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) ने लिए गए निर्णय के क्रियान्वयन हेतु आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया ।प्रमोद सिंह सचिव, प्रतीक सिंह एजुकेटिव ,डी अनिल कोषाध्यक्ष ने बैठक की समुचित व्यवस्था की कार्यक्रम में शंखमणि पाण्डेय प्राचार्य ने सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया।