आज दिनांक 03/10/ 2021 दिन रविवार को पनिका समाज “शक्ति”उत्थान समिति की बैठक संपन्न हुई जिसमें जिले की सभी ग्राम पंचायतों कि सगा जनों की गरिमामय उपस्थिति रही इसके साथ साथ अन्य जिलों के भी सगा जन शामिल हुए एवं दूर-दूर के जिलों से भी अतिथियों का आगमन हुआ था। जिसमें समाज के संबंधित विभिन्न क्षेत्रों में उत्थान कैसे हो इस पर विस्तृत चर्चा किया गया। समाज के सभी लोगों में गजब का उत्साह रहा और सभी ने संकल्प लिया की हम सभी मिलकर समाज के उत्थान करेंगे।