कवर्धा। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के प्रथम चरण 20 सीटों में मतदान सम्पूर्ण हो गया है. चुनाव के बाद कवर्धा के कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद अकबर ने कहा है कि चुनाव में मतदाताओं ने कोंग्रेस को भरपूर आशीर्वाद दिया है. साथ ही कहा कि कवर्धा से एकतरफा जीत का दावा किया है.
कांग्रेस चुनाव घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पिछले पांच वर्षों में कांग्रेस सरकार ने सभी वर्गों के हित में कार्य किया है. कांग्रेस ने अपने वायदे को निभाया तथा 2018 के घोषणापत्र के बिंदुओं को पूरा किया. सीएम भूपेश बघेल के नेतृत्व में सभी वर्गों के कल्याण के लिए कार्य किया है. सरकार ने अपनी कल्याणकारी योजनाओं के जरिए लोगों की जेब तक पैसा पहुंचाया. कवर्धा में विकास के इतने बड़े-बड़े कार्य हुए हैं कि इसको बताने में ही एक घंटा लग जायेगा.