बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री लगातार सुर्ख़ियों में बने हैं। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में बाबाओं की चर्चा तेज हो जाती है। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ 13 फरवरी को बागेश्वर धाम पहुंचे और आचार्य धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात की। सोशल मीडिया पर लोग इसको लेकर कांग्रेस नेता पर तंज कस रहे हैं
बागेश्वर धाम पहुंचे कमलनाथ
आचार्य धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात करने के बाद कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा कि मैं हनुमान जी के दर्शन करने आया था कि मध्य प्रदेश का भविष्य सुरक्षित रहे। आज मध्य प्रदेश में जो चुनौतियां हैं, उसका सामना हम सब मिलकर करें। महाराज जी ने हमें आशीर्वाद दिया है। हिंदू राष्ट्र को लेकर पूछे गए सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि बाबा साहब ने हमें संविधान दिया है, देश उसी संविधान से चलेगा।
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
सोशल मीडिया पर लोग आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर तमाम तरह की टिप्पणी कर रहे हैं। @drmerajhusain यूजर ने लिखा कि कमलनाथ का बागेश्वर धाम में हिंदू राष्ट्र महायज्ञ में शामिल होना कांग्रेस की आइडियोलॉजी और धर्मनिरपेक्षता पर एक तमाचा है। राहुल गांधी जी ये कौन सी मोहब्बत की दुकान है जो आपके नेता खोल रहे हैं? @Kush_voice यूजर ने लिखा कि बागेश्वर धाम वाले धीरेंद शास्त्री के हिंदू राष्ट्र के लिए चल रहे महायज्ञ में आहुति डालने उनके दर पर पहुंचे मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेसी नेता कमलनाथ। क्या ये है कांग्रेस की धर्मनिरपेक्षता?