भाटापारा, 23 दिसंबर। श्री माहेश्वरी ने इस अवसर पर कहा कि जब मानव समाज में ऊंच-नीच ,जाती पाती एवं कुरीतियों की भावना व्याप्त थी।ऐसे समय में बाबा गुरु घासीदास ने मानव समाज को अंधकार से प्रकाश की तरफ ले जाने का कार्य किया। बाबा गुरु घासीदास के बताए गए मार्ग का अनुसरण करके ही हम अपने और आने वाली पीढ़ी के जीवन का कल्याण कर सकते हैं।
श्री महेश्वरी द्वारा घर-घर बधाई संदेश कार्यक्रम के तहत उक्त ग्रामों मे निवासरत बाबा गुरु घासीदास के अनुयायियों के घर पहुंच कर उन्हें बधाई व्यक्त करते हुए गिरौदपुरी धाम का प्रसाद भी वितरित किया ।
इस अवसर पर लोगों ने उन्हें समस्याओं से भी अवगत कराया जिस पर उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों से बात करके तत्काल निराकरण करने हेतु पहल की।
उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से भंडारी बिसंभर डहरिया ,भंडारी गोविंद नवरंगे, भंडारी लच्छन महिलागे ,जनपद सदस्य संतोष ध्रुव,जनपद सदस्य गोलू गुप्ता ,एल्डरमैन मुकेश साहू, राजेन्द्र वर्मा,धर्मेंद्र खूंटे,सरपंच रूपेंद्र बंजारे सरपंच बसंत देवांगन, राजकुमार घृतलहरे, हेमदास जांगड़े,D S नवरंगे, विनोद सोनवानी,धनसाय सोनवानी, देवेंद्र कुरै,अश्वनी जांगड़े,इंद्रकुमार नवरंगे,मदन नवरंगे,मोहित घृतलहरे,शेखर साहू गोलू साहू बबलू वर्मा,राजू जांगड़े, अश्वनी जांगड़े,पुहुक डहरिया,हिरावन घोष,नागेश भारती, विनोद बंजारे,जगमोहन कोशले,अजय घृतलहरे नादू डहरिया,चोवा मारकंडे, आदि,आदि लोग उपस्थित थे।