रायपुर । छत्तीसगढ़ में लगातार तेज होती सियासी गर्मी के बीच, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 8 सितंबर को राज्य के दौरे पर आ रहे हैं। रविवार की शाम को ये जानकारी छत्तीसग़ढ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कही। उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे के आने के बाद फिर से राजीव भवन में एक जरूरी बैठक बुलाई जाएगी। उम्मीद की जा रही है कि विवादास्पद नामों की सूची उसी समय जारी की जाएगी।
राष्ट्रीय अध्यक्ष की बैठक में क्या रहेगा खास
राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे की राजीव भवन में बैठक बुलाई जाएगी। उस बैठक में विवादास्पद उम्मीदवारों के नामों को फाइनल किया जाएगा।इसके पीछे कांग्रेस का तर्क ये होगा कि इसको तो राष्ट्रीय अध्यक्ष ने फाइनल किया है। लिहाजा इसमें कुछ भी नहीं किया जा सकता। इसके अलावा तमाम चुनावी रणनीतिक मुद्दों पर भी उनसे प्रभावी चर्चा होगी।
राष्ट्रीय अध्यक्ष की बैठक के बाद क्या
अब सवाल ये उठ रहा है कि अगर राष्ट्रीय अध्यक्ष की बैठक हो गई तो उसके बाद फिर कौन सा विकल्प रह जाएगा ? तो इसके लिए अब सेंट्रल इलेक्शन कमेटी में जाने का एक मात्र विकल्प रह जाएगा। फिलहाल राष्ट्रीय अध्यक्ष के छत्तीसगढ़ आने की खबर से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है।