मध्य प्रदेश:- विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस काफी सख्त है. पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल लोगों और भीतरघातियों पर कांग्रेस ने कार्रवाई का मन बना लिया है. माना जा रहा है कि ऐसे नेताओं और कार्यकर्ताओं को पार्टी निष्कासित कर सकती है. जानकारी के मुताबिक 150 कार्यकर्ताओं के खिलाफ शिकायतें मिली हैं, जिनके ऊपर पार्टी बड़ा एक्शन ले सकती है.
गद्दारों पर गिरेगी गाज
कांग्रेस की अनुशासन समिति की बैठक में पार्टी विरोधी कार्रवाई करने वाले भीतरघातियों पर एक्शन को लेकर फैसला लिया गया. एमपी कांग्रेस ने ऐसे नेताओं-कार्यकर्ताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. सूत्रों के मुताबिक 79 नेताओं को पार्टी ने निष्कासित कर दिया है. 10 दिन बाद फिर अुशासन समिति की बैठक होगी. इस दौरान जिन नेताओं के खिलाफ शिकायतें हैं, उनकी जांच होगी. दोषी पाए जाने वाले नेताओं के खिलाफ कार्रवाई होगी.
79 नेताओं पर कार्रवाई
कांग्रेस के दिग्गज नेता सज्जन सिंह वर्मा ने बताया, “पूरे प्रदेश से लगभग 150 शिकायतें अनुशासन समिति की प्राप्त हुईं थी. गहन चर्चा के बाद नोट्स बने हुए हैं. अभी निकाला नहीं गया है. इतना जरूर है कि 79 लोग जो प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़े थे, या बागियों की मदद की थी. 79 लोगों के निष्कासन पर मुहर लगा दी है. बाकी के लोगों को कारण बताओ नोटिस जारी कर रहे हैं