रीवा, 9 दिसंबर। मध्यप्रदेश की विशेष स्थापना पुलिस लोकायुक्त ने आज रीवा में एक पुलिस आरक्षक को बीस हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
लोकायुक्त पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के चोरहटा थाना में आरक्षक के पद पर पदस्थ अनिरुद्ध तिवारी को शिकायतकर्ता तुलसीदास से यह रिश्वत लेते पकड़ा गया। आरोपी द्वारा शिकायतकर्ता से सट्टा पर्ची काटने और माहवारी के रूप में पंद्रह हजार थाना प्रभारी, दो हजार स्वयं तथा तीन हजार रुपए अन्य सहयोगियों के लिए सहित कुल बीस हजार रुपए की रिश्वत की मांग की गयी थी।
शिकायतकर्ता द्वारा मामले की शिकायत लोकायुक्त से करने के बाद आरोपी आरक्षक अनिरुद्ध तिवारी को शहर के रेलवे तिराहे के समीप बीस हजार रुपए की रिश्वत लेते पकडा गया। आरोपी के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्ट्राचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।