इंदौर: इंदौर के जंजीरवाला चौराहे स्थित स्वामी विवेकानंद स्कूल में एक 11वीं के छात्र ने 12वीं के सीनियर छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों के बीच सिगरेट पीने को लेकर विवाद हुआ था और इस विवाद के बाद मृतक समर्थ कुशवाह को नाबालिग आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट की थी, जिसमें नाबालिग द्वारा छात्र पर चाकू से वार किया गया, जहां एम वाय अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
परिजनों के मुताबिक कुछ दिनों पहले समर्थ ने 12वीं के छात्र को स्कूल परिसर में सिगरेट पीते हुए देख लिया था और इसकी शिकायत भी प्रिंसिपल से की थी। प्रिंसिपल ने इस मामले में आरोपी और उसके साथियों को समझा कर छोड़ दिया था, लेकिन इसका बदला लेने के लिए आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर समर्थ पर हमला किया।फिलहाल इस मामले में नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे जूविनाइल कोर्ट में पेश किया जाएगा ।