नई दिल्ली, 6 फरवरी । भारत में कोरोना के मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है। पिछले 24 घंटों में देश भर से कोविड-19 के 1,07,474 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,21,88,138 हो गई है। इस दौरान महामारी से 865 और लोगों की मौत होने से मृतकों को आंकड़ा 501979 हो गया।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोविड के सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर करीब 12.25 लाख रह गई है।
शनिवार को देश भर में संक्रमण से 2,13,246 लोग ठीक हुए हैं, जिसके बाद कोरोना से निजात पाने वालों की संख्या 4,04,61,148 हो गई है। फिलहाल कोरोना के 12,25,011 सक्रिय मामले हैं। जो कुल मामलों का 2.90 प्रतिशत है। देश में रिकवरी रेट अब 95.91 प्रतिशत है.
इस बीच देश में कोरोना वायरस के लिए 14,48,513 नमूनों का परीक्षण किया गया। देश में कोरोना संक्रमण के पैर पसारने से लेकर अब तक कुल 74,01,87,141 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है।
मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में 45 लाख 10 हजार 770 कोविड टीके लगाये गये हैं। इसके साथ ही आज सुबह सात बजे तक 169 करोड़ 46 लाख 26 हजार 697 कोविड टीके दिये जा चुके हैं।
केरल कोरोना सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है जहां पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों में 13719 की कमी आने से इनकी संख्या घटकर 3,53,152 रह गयी। वहीं 46,813 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 58,33,762 हो गयी है, जबकि 444 लोगों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा 57,740 हो गया है। राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक लोगों की मौत हुई है।
कोरोना सक्रिय मामलों में तमिलनाडु का दूसरा स्थान है जहां पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 16451 की कमी आने से इनकी संख्या घटकर 1,38,878 रह गयी है। वहीं 23,938 लोगों के ठीक होने के बाद इससे महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या 32,28,151 हो गयी है, जबकि 37 लोगों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा 37,733 हो गया है
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 10,351 घटकर 1,37,590 रह गए। इस दौरान राज्य में 21677 लोग स्वस्थ हुए, जिसके बाद इस महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 75,13,436 हो गयी। इस महामारी से 68 और लोगों की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,43,008 हो गया।
इसके अलावा कर्नाटक में सक्रिय मामलों की संख्या 13,895 घटकर 1,09,236 रह गयी है। इस दौरान 25,854 और मरीजों के ठीक होने से इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर 37,39,197 हो गयी है। वहीं 52 और मरीजों की मौत हुई है जिससे राज्य में मृतकों की संख्या 39,300 पर पहुंच गयी है।
पश्चिम बंगाल में इस दौरान 937 सक्रिय मामले घटकर 19,276 रह गये हैं तथा 31 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 20,789 हो गया है। राज्य में अभी तक 19,64,972 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
उत्तर प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले 3,897 घटकर 32,514 रह गये हैं और संक्रमण से निजात पाने वालों की कुल संख्या 20,41,743 हो गयी है, वहीं मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 23,303 तक पहुंच गया है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,137 सक्रिय मामले घटकर 9,979 रह गये है, जबकि 3,324 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 18,06,575 हो गयी है। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 17 लोगों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 25969 हो गया है।
आंध्र प्रदेश में 9,618 सक्रिय मामले घटकर 78,746 रह गये हैं। राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 22,07,364हो गयी है। इस दौरान 09 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर14,655 हो गयी है।
तेलंगाना में सक्रिय मामले 1,705 घटकर 29,226 रह गए हैं, जबकि इस दौरान दो और मरीज की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4099 हो गया है। वहीं 7,42,988 लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं।
पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम में सक्रिय मामले घटकर 14,857 रह गये हैं और कोरोनामुक्त होने वालों की कुल संख्या 1,69,749 हो गयी है, जबकि यहां मृतकों का आंकड़ा 621 है।
राजस्थान में कोरोना के 3726 सक्रिय मामले घटकर 51,143 हो गये है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 11,80,158 हो गयी है तथा मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 9372 हो गया।
ओडिशा में कोरोना के 2795 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या 21,642 रह गयी है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 12,34,352 हो गयी है तथा मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 8711 हो गया।
छत्तीसगढ़ में कोरोना के 1804 सक्रिय मामले घटकर 16,882 रह गये हैं। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 11,38,199 हो गयी है तथा इस दौरान मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 13928 हो गया।
पंजाब में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 12,316 रह गये हैं और संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 7,21,522 हो गयी है। वहीं मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 17,408 हो गया है।
गुजरात में सक्रिय मामले घटकर 51,013 हो गये हैं तथा अब तक 11,34,683 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और मृतकों की संख्या 10,648 तक पहुंच गयी है।
बिहार में सक्रिय मामले घटकर 2917 रह गये हैं। राज्य में अब तक 8,11,864 लोग कोरोना से मुक्त हो चुके हैं और मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 12236 हो गया है।
पर्वतीय राज्य उत्तराखंड में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 17,280 रह गये हैं और राज्य में अभी तक 4,04,065 लोग इस जानलेवा वायरस से निजात पा चुके हैं तथा 7,609 लोगों की अभी तक इस महामारी से जान जा चुकी है।