भोपाल: कोरोना और इसके नए वैरिएंट के कारण एक बार फिर सतर्कता बरतने और कोविड संबंधी सुरक्षा उपायों को अपनाना जरूरी हो गया है। देश के कई राज्यों में कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है। इसका असर मध्यप्रदेश में भी देखने को मिला है। यहां लगातार अलग अलग जिलों से कई नए संक्रमितों की पहचान हो रही है। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर प्रदेश में कोरोना की स्थिति को बताया है।
जारी बुलेटिन के अनुसार, राजधानी भोपाल में सोमवार को 5 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। जिसके बाद राजधानी में एक्टिव मरीजों की संख्या 7 हो गई है। सभी मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।