रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना लगातार बेकाबू होता नजर आ रहा है। तीसरी लहर ने हड़कंप मचा रखा है कल प्रदेश में 5661 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है। जबकि आज 11 मरीज की मौत हुई है। वहीं 5225 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे है। जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक राजधानी रायपुर से 1789 मरीज मिले है। वहीं दुर्ग से 690 मरीज सामने आएं है।
इसी तरह राजनांदगांव से 222, बालोद से 99, बेमेतरा से 65, कबीरधाम से 35, धमतरी से 132, बलौदा बाजार से 102, महासमुंद से 100, गरियाबंद से 14, बिलासपुर से 331, रायगढ़ से 390, कोरबा से 196, जांजगीर चापा से 294, मुंगेली से 181, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 19, सरगुजा से 122, कोरिया से 62, सूरजपुर से 99, बलरामपुर से 20, जशपुर से 62, बस्तर से 102, कोंडागाँव 83, दंतेवाड़ा से 119, सुकमा से 105, कांकेर से 133, नारायणपुर से 36 बीजापुर से 59 मरीजों की पहचान हुई है।