रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ तेजी से फैल रहा है। यहां आए दिन अलग अलग इलाके से कई नए मरीजों की पुष्टि हो रही है। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर प्रदेश में कोरोना की स्थिति की जानकारी दी है। जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में कल 5029 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान की गई है। वहीं 6001 मरीज स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। वही राज्य में कोरोना संक्रमित 8 मरीज की मौत हुई है।राजधानी रायपुर से 1183 मरीज मिले है। वहीं दुर्ग से 712 मरीज सामने आएं है।
इसी तरह राजनांदगांव से 278, बालोद से 113, बेमेतरा से 57, कबीरधाम से 82, धमतरी से 147, बलौदा बाजार से 65, महासमुंद से 57, गरियाबंद से 26, बिलासपुर से 337, रायगढ़ से 369, कोरबा से 175, जांजगीर चापा से 169, मुंगेली से 24, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 26, सरगुजा से 204, कोरिया से 134, सूरजपुर से 67, बलरामपुर से 33, जशपुर से 148, बस्तर से 185, कोंडागाँव से 136, दंतेवाड़ा से 40, सुकमा से 17, कांकेर से 169, नारायणपुर से 21 बीजापुर से 55 मरीजों की पहचान हुई है।