नई दिल्ली: भारत में कोरोन वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई. रोजाना के नए केस 3 लाख के नीचे आ गए हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,55,874 नए मामले सामने आए हैं. कल की तुलना में मामलों में 16 प्रतिशत की कमी आई. सोमवार को 3,06,064 नए मामले सामने आए थे. बीते कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों में कुछ कमी देखने को मिल रही है. वहीं, पिछले 24 घंटों के दौरान 600 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. नए मामलों में तेजी के साथ एक्टिव केस भी काफी बढ़े हैं. देश में 22,36,842 मरीज कोरोना का इलाज करा रहे हैं. साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या कुल मामलों के 5.62 फीसद रह गए हैं. रिकवरी रेट 93.15 प्रतिशत पर है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 2,67,753 मरीज ठीक हुए जबकि अब तक कुल 3,70,71,898 लोग संक्रमण को हराकर ठीक हो चुके हैं. दैनिक संक्रमण दर 15.52 फीसदी जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 17.17 प्रतिशत पर हैं.