इंदौर। मध्यप्रदेश में विधानसभा की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अब तारीखों का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन इन सबके बीच मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में जीत के लिए कसम खिलाई जा रही है। ऐसा ही ताजा मामला इंदौर में देखने को मिला है। जहां सांवरे विधानसभा में मंत्री तुलसी सिलावट को जीत दिलाने के लिए महिलाओं को कसम खिलाई जा रही है।
इस मामले का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, मंत्री के बेटे चिंटू सिलावट महिलाओं को कसम खिला रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिलाओं को मंदिर में कलश उठाकर तुलसी सिलावट को जीत दिलाने के लिए कसम खिलाया जा रहा है।