रांची: अभिनेत्री अमीषा पटेल से जुड़े चेक बाउंस मामले में शिकायतकर्ता के गवाह अजय कुमार का प्रति-परीक्षण करने की अनुमति कोर्ट ने दे दी है। साथ ही अदालत ने अमीषा पर जुर्माना भी लगाया है। बुधवार को न्यायिक दंडाधिकारी डीएन शुक्ला की अदालत ने अपना सुरक्षित आदेश सुनाया।
22 नवंबर को याचिका पर सुनवाई पश्चात अदालत ने आदेश सुरक्षित रख लिया था। अमीषा के अधिवक्ता ने शिकायतकर्ता के गवाह का प्रति-परीक्षण के लिए पिछले दिनों याचिका दायर की थी। जिरह अगले सप्ताह की जाएगी। इस पूर्व की सुनवाई में गवाह का समय पर प्रति-परीक्षण नहीं किए जाने पर अदालत 500 रुपए जुर्मना लगा चुकी है।
बता दें कि रांची के अरगोड़ा निवासी अजय कुमार सिंह ने देसी मैजिक फिल्म बनाने के नाम पर अमीषा पटेल को दो करोड़ रुपए दिए थे। लेकिन फिल्म नहीं बनी। जब अमीषा से पैसे वापस मांगे गए तो उनके दिए चेक बाउंस कर गए। जिसे लेकर अजय कुमार सिंह ने अमीषा पटेल एवं कुणाल ग्रूमर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था। इस मामले में अमीषा पटेल ने 17 जून को रांची सिविल कोर्ट में सरेंडर किया था। फिलहाल वह जमानत पर हैं।