रायपुर, 28 दिसम्बर | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहाँ उनके निवास कार्यालय में बुद्धिस्ट अल्पसंख्यक संविधानिक भिक्खु संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भदन्त हर्षबोधी महास्थवीर के नेतृत्व में संघ के सदस्यों ने सौजन्य मुलाकात की । उन्होंने मुख्यमंत्री श्री बघेल को शॉल और पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया तथा दिशाभूमि नागपुर में 26, 27 और 28 जनवरी को आयोजित तीन दिवसीय संघयान संकल्प परिषद में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया । मुख्यमंत्री ने आमंत्रण के लिए संघ के सदस्यों को धन्यवाद दिया । इस अवसर पर संघ के सदस्यों में प्रशांत इलमकार, संजय गजघाटे, बालेश्वर चौरे और बिंबिसार भी उपस्थित थे ।
मुख्यमंत्री बघेल से बुद्धिस्ट अल्पसंख्यक संविधानिक भिक्खु संघ ने की सौजन्य मुलाकात…
Previous ArticleRAIPUR: नेताजी से फ्लेक्स छपाई का पैसे मांगना व्यापारी को पड़ा भारी,दुकान में घुसकर की तोड़फोड़-मारपीट
Next Article नए साल में जश्न मनाने वाले जान ले नई गाइडलाइन