नयी दिल्ली, 9 दिसंबर। देश में कोविड टीकाकरण अभियान में पिछले 24 घंटे के दौरान 80.86 लाख टीके लगाये गये हैं। इसके साथ ही कोविड टीकाकरण 130.39 करोड़ से अधिक हो गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि पिछले 24 घंटों में देश में 80 लाख 86 हजार 910 कोविड टीके लगाये गये हैं। इसके साथ ही आज सुबह सात बजे तक 130 करोड़ 39 लाख 32 हजार 286 कोविड टीके दिये जा चुके हैं
पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 9419 नए मामले सामने आए हैं। देश में अभी 94742 कोविड रोगियों का इलाज चल रहा है।
यह संक्रमित मामलों का 0.27 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 0.73 प्रतिशत है। इसी अवधि में 8251 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल तीन करोड़ 40 लाख 47 हजार 388 लोग कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.36 प्रतिशत है।
देश भर में पिछले 24 घंटों में कुल 12 लाख 89 हजार 983 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में कुल 65 करोड़ 19 लाख 50 हजार 127 कोविड परीक्षण किए हैं।
#America #Assam #BhupshBaghel #Bilashpur #Chhattisgarh #Chhattisgarhpolice #CMBhupeshBaghel #Coin #community #coronainfected #covid #covid19 #COVID19VACCINE #diesel #Health #Healthcarefacilities #HealthMinistry #Help #Humanity #india #Jagdalpur #Jagdalpurdistrict #Lockdown #Narendra Modi #patients #petrol #Police #PrimeMinister #Raigarh #Vaccination 130.39 crore vaccines country COVID19 Covidrecovery vaccination campaign were used