नयी दिल्ली, 2 दिसंबर। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से करीब 500 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 469724 हो गया और सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गयी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोराेना संक्रमण के 9765 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 46 लाख 06 हजार 541 हो गई है। देश में बुधवार देर रात तक 8548 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ ही महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर तीन करोड़ 40 लाख 37 हजार 054 हो गयी है। इसी अवधि में सक्रिय मामलों की संख्या 740 बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 99763 रह गयी है। इसी अवधि में जानलेवा वायरस के संक्रमण से 477 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 69 हजार 724 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर 0.29 फीसदी, रिकवरी दर 98.35 फीसदी और मृत्यु दर 1.36 फीसदी है।
मंत्रालय के अनुसार इसी अवधि में 80 लाख 35 हजार 261 कोविड टीके लगाये गये हैं। इसके साथ ही अभी तक 124 करोड़ 96 लाख 19 हजार 515 कोविड टीके दिये जा चुके हैं।
देश में केरल सक्रिय मामलों में अभी भी सबसे आगे है। राज्य में सक्रिय मामले 464 बढ़कर 44778 हो गये है। राज्य में 4538 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 5061906 हो गयी है। इसी अवधि में 403 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 40535 हो गयी है। केरल में पिछले 24 घंटे में इस महामारी से मरने वालों की संख्या सबसे ऊपर है।
महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 164 घटकर 11062 रह गये है, जबकि 28 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 141025 हो गया है। वहीं 903 और मरीजों के कोरोना मुक्त होने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 6484338 रह गयी है।
राष्ट्रीय राजधानी में सक्रिय मामले की कुल संख्या घटकर 286 रह गयी है और स्वस्थ होने वालों की संख्या 1415589 तक पहुंच गयी है। इस बीच कोरोना संक्रमण से किसी की जान नहीं जाने से मृतकों का आंकड़ा 25098 पर स्थिर है।
दक्षिण भारत के तमिलनाडु में सक्रिय मामलों में कमी होने से इनकी कुल संख्या घटकर 8200 रह गयी हैं तथा 11 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 36492 हो गया है। राज्य में अभी तक 2682943 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।
कर्नाटक में सक्रिय मामले 158 बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 6603 हो गयी है। राज्य में दो मरीजों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 38213 हो गया है। वहीं अब तक 2951654 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
इसी अवधि में आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले में कोई परिवर्तन नहीं हुआ और इनकी कुल संख्या 2149 पर स्थिर रही। राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वाले लोगों की तादाद बढ़कर 2056501 हो गयी है, जबकि एक और मरीज की मौत हाेने से मृतकों की संख्या बढ़कर 14443 तक पहुंच गयी है।
तेलंगाना में 39 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 3630 हो गई है, जबकि यहां मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 3993 तक पहुंच गया है। वहीं 668564 लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं।
पश्चिम बंगाल में कोरोना के 19 मामले कम हाेने से इनकी संख्या घटकर 7712 हो गयी हैं। राज्य में इस महामारी से 12 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 19498 हो गया है, जबकि राज्य में अभी तक 1589541 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
पूर्वाेत्तर राज्य मिजोरम में सक्रिय मामले 21 बढ़ने के बाद इनकी कुल संख्या बढ़कर 3772 हो गयी है और कोरोनामुक्त होने वालों की कुल संख्या 131177 हो गयी है जबकि मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 501 हो गया है।
छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 316 हो गये हैं। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 992924 हो गयी है तथा मृतकों की संख्या 13593 पर स्थिर है।
पंजाब में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 331 हो गए हैं और संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 586384 हो गयी है, वहीं मृतकों का आंकड़ा 16605 हो गया है।
गुजरात में सक्रिय मामले बढ़कर 293 हो गए हैं तथा अब तक 817134 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और इस दौरान एक मरीज की मौत होने से मृतकाें का आंकड़ा बढ़कर 10093 हो गया है।
बिहार में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 32 रह गए हैं। राज्य में अब तक 716530 लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं। वहीं मृतकों का आंकड़ा 9663 पर बरकरार है।