भोपाल क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी/नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु क्राइम ब्रांच भोपाल की एक विशेष टीम को लगाया गया था। टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि हबीबिया स्कूल के सामने एम.पी.ई.बी. ग्राउन्ड स्टेशन बजरिया क्षेत्र में एक लडका सिल्वर कलर की सेन्ट्रो कार रखे हुए है जिसके पास सोने/चांदी के जेवरात रखे है जिन्हे वह सस्ते दामों में बेचने की बात कर रहा है। वह चोरी का सामान हो सकता है यदि उसे समय पर नही पकडा गया तो वह उसे खुर्द बुर्द करदेगा या पहुंच से दूर चला जायेगा।
मुखबिर विश्वसनीय सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। प्राप्त दिशा निर्देशो के आधार पर बताये गये स्थान हबीबिया स्कूल के सामने एमपीईबी ग्राउण्ड में दूर से देखा तो बताये हुलिये का व्यक्ति दिखा जिसे घेराबंद्धी कर पकडा और मुखबिर की सूचना से अवगत कराते हुए नाम पता पूछा जो विधि विरोधी बालक निवासी सर्वधर्म कोलार रोड भोपाल का होना बताया। जिसकी तलाशी लेने पर सोने चांदी के जेवरात मिले एवं एक सेन्ट्रो कार मिली जिसके संबंध में वैध कागजात मांगे तो संतोषजनक जवाब नहीं दिया । हिकमतअमली से पूछताछ करने पर सोने चांदी के जेवरात और एक सेन्ट्रो कार अपने अन्य साथी बंटी उर्फ इब्राहिम के साथ मिलकर चोरी करना बताया और चोरी किये कुछ जेवरात सुभाष सोनी को कम दामो में बेचना बताया। आरोपीगणों के द्वारा थाना बैरागढ, थाना स्टेशन बजरिया से सोने चांदी के जेवरात व थाना एमपीनगर से एक सेन्ट्रो कार चोरी करना बताया ।
विधि विरूद्ध बालक के बताये अनुसार चोरी के जेवरात खरीदने वाले सुनार आरोपी सुभाष सोनी को उसकी निशादेही पर पकडा और पूछताछ की जिसने चोरी के जेवरात खरीदने का जुर्म स्वीकार किया। आरोपीगणों के कब्जे से चोरी के सोने चांदी के जेवरात एवं घटना में प्रयुक्त थाना एमपीनगर से चोरी की गई एक चार पहिया सेन्ट्रो कार को बरामद किया गया।
प्रकरण में एक अन्य आरोपी बंटी उर्फ इब्राहिम निवासी बागउमाउदुलाह ऐशबाग फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। प्रकरण में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हुतु विधि विरूद्ध बालक एवं उसके अन्य साथीगणों को संबंधित थानो के सुपुर्द किया गया। प्रकरण में संबंधित थानो द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
आरोपियों की जानकारी:-
क्रं0 नाम आरोपी शैक्षणिक योग्यता व्यवसाय अपराध में भूमिका आपराधिक रिकार्ड
01-विधि विरोधी बालक —- निवासी – सर्वधर्म कोलार रोड भोपाल 10 वी कक्षा फर्नीचर की दुकानो पर कार्य करता है।
फरार आरोपी बंटी उर्फ इब्राहिम के साथ सेन्ट्रो कार से सूने घरो में जाकर चोरी की घटनाओं में साथी।
थाना एमपीनगर - 646/21 धारा 379 भादवि
थाना बैरागढ – 646/21 धारा 457, 380 भादवि
थाना स्टेशन बजरिया – 01/22 धारा 457, 380 भादवि
थाना शाहपुरा – अपराध क्रमांक 744/21 धारा 457,380 भादवि
02- सुभाष सोनी पिता स्व. श्रीकृष्ण सोनी उम्र 50 साल निवासी म.न. 4 रंजनपेन काॅर्नर के पास इब्राहिमपुरा कोतवाली।
भोपाल 10 वी कक्षा सराफा बाजार में सुनार की दुकान है। सस्ते दामों में चोरी का माल खरीदना थाना गोविन्दपुरा
अप.क्रं. 391/19 धारा 454,380 भादवि
थाना बागसेवनिया अप.क्रं. 826/19 धारा 457,380 भादवि
थाना बागसेवनिया अप.क्रं. 739/19
थाना बागसेवनिया अप.क्रं. 07/19
03 फरार आरोपी बंटी उर्फ इब्राहिम निवासी बागउमरावदुल्हा ऐशबाग भोपाल
--- ----- प्रकरण का मुख्य आरोपी आरोपी के विरूद्ध पूर्व से भोपाल जिले के अलग-अलग थानो में नकबजनी, चोरी के करीब 40 से अधिक मामले पंजीबद्ध है।