अहमदाबाद। 20 साल बाद विश्व कप के फाइनल में थी, हम सभी करोड़ों फैंस इस उम्मीद में थे कि साल 2003 का बदला टीम लेगी, लेकिन पूरे टूर्नामेंट में कमाल का खेल दिखाने वाली टीम इंडिया फाइनल में फेल हो गई। रोहित शर्मा की कप्तानी के अंदर आज कई कमियां देखने को मिली।
दरअसल टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 241 रनों का टारगेट दिया, लग रहा था स्कोर कम है, फिर भी दिल में एक उम्मीद थी, पर ऐसा कोई करिश्मा ना हो सका। हुआ ये कि ऑस्ट्रेलिया के 3 विकेट 47 रन पर गिर गए थे। रोहित ने फिर स्पिनर्स जडेजा और कुलदीप को अटैक पर लगाया। यहां तक सभी सही था पर कप्तान साहब स्पिनर्स के लिए स्लिप लगाना ही भूल गए।