नई दिल्ली : कंपनी जल्द ही अपना अपकमिंग मॉडल क्रॉसओवर अर्बन क्रूजर टैसर को लॉन्च करेगी। ये गाड़ी कल यानी 3 अप्रैल को को लॉन्च होगी।
अगर आप टोयोटा के अपकमिंग मॉडल का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। कंपनी जल्द ही अपना अपकमिंग मॉडल क्रॉसओवर अर्बन क्रूजर टैसर को लॉन्च करेगी। दरअसल टोयोटा कल यानी 3 अप्रैल को अपनी नई क्रॉसओवर अर्बन क्रूजर टैसर को लॉन्च करेगी। वहीं कंपनी ने लॉन्च से पहले आधिकारिक तौर पर इसका टीजर भी शेयर किया है। तो ऐसे में आइए जानते हैं क्रॉसओवर अर्बन क्रूजर टैसर के फीचर्स के बारे में:
क्रॉसओवर अर्बन क्रूजर टैसर के फीचर्स :
टोयोटो अर्बन क्रूजर टैसर के फीचर्स की बात करें तो इसमें एसयूवी की हल्की झलक दिखाई देगी। ये मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स जैसा ही होगा। फ्रंट से दिखने में ये फ्रॉन्क्स से अलग हो सकती है। वहीं डिजाइन की बात करें तो अर्बन क्रूजर टैसर में नई ग्रिल और कुछ अन्य बदलाव देखने को मिल सकते हैं। बता दें साइड से ये गाड़ी फ्रॉन्क्स जैसी ही दिखेगी। लेकिन रियर में मामूली बदलाव हो सकते हैं। हालांकि, केबिन और ज्यादातर फीचर्स फ्रॉन्क्स जैसे ही होंगे।
दरअसल टोयोटो अर्बन क्रूजर टैसर में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हेड्स-अप डिस्प्ले, 360-डिग्री कैमरा के साथ साथ एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो होगा। साथ ही इसमें 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे कई फीचर्स भी होंगे। इसके अलावा इस गाड़ी में डुअल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी और सीट-बेल्ट वॉर्निंग स्टैंडर्ड मिले सकते हैं।
टोयोटो अर्बन क्रूजर टैसर में पेट्रोल इंजन ऑप्शन मिलेंगे, जो Fronx में दिए गए हैं। इसमें 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड और 1.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड इंजन का ऑप्शन भी होगा। इसमें 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन होगा।
टोयोटो अर्बन क्रूजर टैसर की कीमत
टोयोटो अर्बन क्रूजर टैसर की कीमत की बात करें तो इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 8 लाख रुपये के आसपास हो सकती है।