
छत्तीसगढ़ कलाकार पंजीयन एवं भुगतान नियम 2021 बनाया गया..
- छत्तीसगढ़ में लोकरंग , कला , संस्कृति से जुड़े कलाकारों के लिए खुशखबरी है । कलाकारों की शिकायतें अब खत्म हो सकती है कि उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है । राज्य सरकार ने अब प्रदेश के सभी कलाकार दलों के लिए पंजीयन की व्यवस्था करने के साथ सांस्कृतिक आयोजनों में समान अवसर देने नियम राज्य के बना लिए हैं । अब कलाकारों को मानदेय भी मिलेगा और उनका ग्रेड भी तय होगा । इस पूरे काम के लिए सरकार ने छत्तीसगढ़ कलाकार पंजीयन एवं भुगतान नियम 2021 बनाया है । लोकरंग , कला , संस्कृति से जुड़े कलाकारों के लिए ग्रेड एवं मानदेय श्रेणी दल प्रमुख एवं सहायक कलाकार का ग्रेड / मानदेय की दरें इस प्रकार होंगी ग्रेड ए प्लस -3 7100 , सहायक कलाकार का मानदेय 5000 , पद्मश्री कलाकार 51000 , सहायक कलाकार मानदेय 4000 , राष्ट्रीय स्तरीय कलाकार ( पंजीयन / अनुभव ) 10 वर्षों से अधिक व विगत 5 वर्षों तक राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में प्रस्तुति तथा प्रतिवर्ष कम से कम 3 कार्यक्रम राज्य से बाहर किया होने पर दल प्रमुख का मानदेय 31000 , सहायक कलाकार का मानदेय 2000। राज्य स्तरीय कलाकार ( पंजीयन अनुभव ) समूह , मंडली , संस्था जिसे 3 वर्ष का अनुभव हो , दल प्रमुख का मानदेय 21000 , सहायक कलाकार का मानदेय 1500 रुपए होगा । स्थानीय कलाकार ( पंजीयन व अनुभव ) दल प्रमुख का मानदेय 11000 रुपए और सहायक कलाकार का मानदेय 1000 रुपए होगा ।
- कलाकारों का चयन करने के लिए एक चयन समिति बनाई जाएगी कला दलों , कलाकारों के पंजीयन के लिए पोर्टल के माध्मय से प्राप्त दस्तावेजों की जांच – पड़ताल के लिए संस्कृति विभाग की चयन समिति काम करेगी । इस समिति में शासकीय सदस्य के रूप में संस्कृति विभाग के संचालनालय के आयुक्त या संचालक अध्यक्ष होंगे । शासकीय सदस्य के रूप में संयुक्त संचालक व उपसंचालक , अशासकीय सदस्य के रूप में खैरागढ़ कला संगीत विश्वविद्यालय के कुलपति या मनोनीत सदस्य , कमलादेवी संगीत महाविद्यालय या श्रीराम संगीत महाविद्यालय से 1 सदस्य , दूरदर्शन एवं आकाशवाणी के 1 ग्रेड के सदस्य कलाकारों की संख्या 2 होगी । विभाग ने हर विधा में कलाकारों की संख्या तय की लोकगाथा , गायन , गीत , गजल , पंडवानी , भरथरी , चंदैनी , नृत्य नाटिका , वादन , क्लासिकल डांस एवं अन्य के लिए दल में सहायक कलाकारों की अधिकतम संख्या 8 होगी । छत्तीसगढ़ पारंपरिक नृत्य करमा , सुआ , पंथी , राउत नाचा एवं अन्य एवं समूह क्लासिकल नृत्य के लिए 12 , लोकमंच , नाट्य , मंचन ड्रामा के लिए यह संख्या 24 होगी । ग्रेड ए प्लस 3 के कलाकारों को वित्तीय वर्ष में अधिकतम 8 अवसर , ए प्लस 2 आदि के लिए 10 , बी प्लस व बी के लिए 12 अवसर साल में दिए जाएंगे ।