Birmingham : CWG 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के 10वें दिन निखत जरीन ने भारत को एक और गोल्ड मेडल दिलाया. उन्होंने विमेन्स लाइट फ्लाई कैटेगरी के फाइनल में उत्तरी आयरलैंड की कार्ले मैकनाउल को 5-0 से हराया. टीम इंडिया का कॉमनवेल्थ गेम्स में यह 48वां मेडल है. जबकि बॉक्सिंग में यह तीसरा गोल्ड मेडल है. दिलचस्प बात यह है कि निकहत पहली बार देश के लिए कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीती हैं.