कटघोरा /डी. ए. वी. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जेंजरा कोरबा जिले के कटघोरा में शिक्षक दिवस हर्ष उल्लास के साथ मनाया गयाl कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्राचार्या डॉ.राज रेखा शुक्ला द्वारा,डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छायाचित्र पर पुष्प अर्पण व दीप प्रज्जवलन कर किया गयाl उन्होंने इस अवसर पर अपने शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए उनके कार्य,परिश्रम तथा विद्यालय के प्रति उनके कर्तव्यों के निर्वहन की सराहना की तथा डी. ए. वी. प्रबंधन की तरफ से टीचिंग तथा नॉन टीचिंग स्टाफ को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया l इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने शिक्षकों के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करते हुए शिक्षकों के सम्मान में कविता व नृत्य तथा गुरु की महिमा बताते हुए भाषण प्रस्तुत किया l शिक्षक छात्र-छात्राओं के आदर्श होते है तथा बच्चों ने अपने शिक्षक का अनुसरण करके स्वयं कों गौरान्वित महसूस किया l इस शुभ अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या ने शिक्षकों की उपलब्धियों को देखते हुए,कहा की उन्हें अपने स्कूल के शिक्षकों की टीम पर गर्व है क्योंकि वे किसी भी कार्य को करने में कोई कसर नहीं छोड़ते तथा स्कूल का नाम ऊंचाइयों तक पहुंचाने में एड़ी चोटी का जोर लगा देते हैं ,उनके इसी जज्बे को सलाम करते हुए,उन्होंने बेस्ट टीचर अवार्ड -2024 की परंपरा का आगाज़ किया, जिसमे विनीता गरेवाल (पी. जी. टी. बायोलॉजी )को 2024 का बेस्ट टीचर अवार्ड से नवाज़ा गया जिन्होंने स्कूल में बच्चों की पढ़ाई और विभिन्न पदों की जिम्मेदारियों का लगन व ईमानदारी से निर्वहन किया l ) बेस्ट टीचर का अवार्ड पाकर विनीता गरेवाल ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा की (यह अवार्ड पाकर उन्हें बहुत ख़ुशी हुई,वह निरंतर ही प्राचार्या की कार्यशैली का अनुसरण करते हुए अपने कार्य कों दृढ़ संकल्पित होकर करती रहीं और निःस्वार्थ भाव से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए फल की चिंता किए बिना,वह अवार्ड (सम्मान )तक पहुंच गई l और आगे भी वे उनके मार्गदर्शन में अपने विद्यालय के हीत के लिए कार्य करती रहेंगी')अंत में विद्यालय की प्राचार्या ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक ही विद्यार्थी के जीवन का सर्वश्रेष्ठ शिल्पकार होता है,जो अपने जीवन दायिनी तेजस्विता से छात्र समाज और राष्ट्र का मार्गप्रसात करता है करता हैl
Post Views: 970