भिलाई:- देशभर में होली के त्यौहार को लेकर उत्साह है. छत्तीसगढ़ में भी हफ्ते भर पहले से ही होली के मौके पर विभिन्न सांस्कृतिक आयोजन हो रहे हैं. सियासी दल भी कार्यकर्ताओं के साथ होली मिलन समारोह मना रहे हैं. भिलाई के सेक्टर-4 में भी होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया.
होली के गीत से बांधा समा: ब्लॉक कांग्रेस कमेटी और लोकसभा प्रभारी सौरभ मिश्रा ने यह कार्यक्रम आयोजित कराया. इस दौरान कार्यकर्ताओं के साथ विधायक देवेंद्र यादव ने भी जमकर डांस किया. भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने लगभग 40 मिनट तक होली के गानों पर डांस का लुत्फ उठाया.
होली का चढ़ा रंग: खास बात यह है कि होली मिलन समारोह में भिलाई विधानसभा और वैशाली नगर विधानसभा के सभी बूथ लेवल से लेकर जिला लेवल के पदाधिकारी मौजूद रहे. होली के मौके पर हुए इस कार्यक्रम को लेकर सभी कार्यकर्ता, पदाधिकारी और नेता खुश नजर आए.