लखनऊ:- चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर मंगलवार को नवजात का शव मिलने से सनसनी फैल गई। यह शव एक कुरियर एजेंट के लगेज में पाया गया। नवजात के शव को उसने डब्बे में बंद कर रखा था। वह शव को हवाई सेवा के जरिए दूसरी जगह भेजने के लिए एयरपोर्ट आया था।
एयरपोर्ट के सुरक्षाकर्मी मंगलवार सुबह जांच पड़ताल कर रहे थे। इसी दौरान एक कुरियर सर्विस का एजेंट पहुंचा और सामान के अंदर से डब्बा निकालकर उसकी बुकिंग कराने लगा। सुरक्षाकर्मियों ने डब्बे की छानबीन की तो उसमें नवजात का शव मिला। कुरियर एजेंट को पकड़कर गार्ड रूम में लाया गया। पूछताछ में उसने कार्गो स्टाफ और सुरक्षाकर्मियों को बताया कि शव को किसी परीक्षण के लिए मुंबई भेजा जाना था। लेकिन इससे संबंधित कोई भी दस्तावेज उसके पास नहीं था। फिलहाल सीएसआईएस की टीम उससे लगातार पूछताछ कर रही है।