काबुल : अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत खोस्त में एक मदरसे में हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर सात हो गयी है।
सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस घटना में 15 से अधिक लोग घायल भी हुए हैं। गृह मंत्रालय ने बताया कि मदरसे में एक हथगोला फट गया था।
काबुल में रविवार को ईदगाह मस्जिद के पास एक अन्य धमाका हुआ था। तालिबान के एक सूत्र ने बताया कि विस्फोट में 12 लोग मारे गये, जबकि 32 अन्य घायल हुए। अंतरिम सरकार के एक प्रवक्ता के अनुसार, हमले के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था। आतंंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने विस्फोट की जिम्मेदारी ली है।