झाँसी जिले के अंतर्गत आने बाले बंगरा ब्लोक के ग्राम पलरा में भारी बारिश होने के कारण किसानो की फसलें हो रही है नष्ट जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि ग्राम पलरा मे किसानो ने बताया की जिस भाव में मूंगफली लिया था लेकिन वही नहीं निकल रहा है आपको बता दें कि उन्होंने बताया कि किसानों को सरकार द्वारा कोई मुआवजा देने की मांग की है उन्होंने कहा है कि भारत सरकार से अपनी मांगे रखना चाहते हैं भारी बारिश होने के कारण से मूंगफली खराब हो गई है और बताया कि उरदा मूंग सड़ गए हैं जिसमे बीज भी नहीं निकल पाया है जो रेट में खरीदी वही नहीं मिल पा रही है
आपको बता दें कि इस परिस्थिति में किसान क्या करें मरने के अलावा कुछ नहीं है लेकिन सरकार कुछ नहीं सुन रही है इसकी जानकारी मीडिया द्वारा बताई जा रही हैउर्द के फसल नष्ट, मूँग फली पर मंडराई बंगराधवा,पथकरका सेकरा पलरा मगरवारा,के आसपास के गांवों में लगातार बारिश से खेतों की खड़ी फसल नष्ट हो चूकी है,पिछले कई सालों से दैवीय आपदाओं की कारण किसानों की स्थिति खराब हो रही है ,लगातार बरसात से उर्द मूंग,तिल, मूगफली, सड़कर नष्ट हो रही हैं ग्राम बंगराधवा के किसान गब्बू कुसबाहा राम किसोर कुसबाहा जगत सिंह घोष,लाल सिंह, दसरथ दाऊ,दीपू,शिवदयाल कुशवाहा, मनोज ओझा,शंकर लुहार,रजनीकांत, तुला राम,सुदामा कोरी,लल्लू माते आदि ने शासन प्रशासन से खेतों के प्लाट टू प्लाट सर्वे करा कर पीड़ित किसानो को आर्थिक मदद की प्रकिया शुरू करानी चाहिए, जिससे किसानों को राहत मिले,
लोकेशन झाँसी टीवी 36 हिन्दुस्तान से ब्यूरो सतेन्द्र कुमार