मुंबई । दीपिका पादुकोण का एक इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें एक्ट्रेस संजय लीला भंसाली से शादी करने की बात कह रही है। बहुत पुराना है जो अचानक से वायरल हो रहा है। दीपिका का ये वीडियो पद्मावत के प्रमोशन के दौरान का है। दीपिका अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए सलमान के पॉपुलर टीवी शो बिग बॉस में पहुंची थी।
इसी दौरान दीपिका से जब सलमान ने यह पूछा गया कि क्या वे संजय लीला भंसाली से शादी करना चाहेंगी तो उनका यह सवाल पूछकर हर कोई चौंक गया। दीपिका ने जब यह कहा कि वे संजय लीला भंसाली से शादी करेंगी तो सलमान खान एकदम चौंक गए। उन्होंने बुदबुदाते हुए कहा, “चलेगी नहीं शादी।” इस पर दीपिका ने चौंकते हुए पूछा, “क्यों नहीं चलेगी।” तो सलमान अपनी बात से पलट गए और बोले, “हां, चलेगी।
खैर दीपिका ने अपनी कोस्टार रणवीर सिंह से शादी रचा ली है। दोनों की जोड़ी को फैंस काफी ज्यादा पसंद करते है। दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है। भंसाली ने पद्मावत के बाद गंगूबाई काठियावाड़ी बनाई और हाल ही में वे हीरामंडी पर काम कर रहे है।