नई दिल्ली:- भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के दो पूर्व बिजनेस पार्टनर्स ने उनके विरुद्ध दिल्ली हाई कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया है।
याचिका पर आज गुरुवार यानी 18 जनवरी को न्यायमूर्ति प्रथिबा एम सिंह की पीठ के समक्ष सुनवाई हो सकती है।
वादी और पूर्व बिजनेस पार्टनर मिहिर दिवाकर और उनकी पत्नी सौम्या दास ने धोनी, कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म और मीडिया घरानों के खिलाफ स्थायी निषेधाज्ञा के साथ ही हर्जाना देने का निर्देश देने की मांग की है।
बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी एक भारतीय पेशेवर क्रिकेटर हैं। उन्हें क्रिकेट के शानदार विकेटकीपर-बल्लेबाजों और कप्तानों में गिना जाता है। उन्होंने इंडियन क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया और 2007 से 2017 तक वनडे में और 2008 से 2014 तक टेस्ट क्रिकेट में टीम के कप्तान रहे। इसके अलावा धोनी इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं और कप्तानी करते हैं।